Monsoon Hacks : मॉनसून का मौसम जहां एक ओर राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह कई परेशानियों का कारण भी बनता है, खासकर घर की देखभाल के लिहाज से. खिड़की-दरवाजों के जाम होने, दीवारों में सीलन और पानी टपकने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं.
आज हम आपको कुछ आसान और असरदार उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को मॉनसून में सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं.
Monsoon Hacks : लकड़ी के खिड़की-दरवाजे जाम होने से बचाने के उपाय
फर्नीचर पॉलिश या वार्निश कराएं लकड़ी की सतह पर पॉलिश या वार्निश करवाना एक बेहतरीन तरीका है उसे नमी से बचाने का. यह लकड़ी के पोर्स (छिद्रों) को बंद कर देता है, जिससे वह पानी सोख नहीं पाती.
तारकोल या सिलिकॉन सीलेंट का इस्तेमाल करें
दरवाजों-खिड़कियों के किनारों में जहां से पानी अंदर जा सकता है, वहां सीलेंट भर दें. इससे पानी रिसेगा नहीं और लकड़ी सूखी रहेगी.
Monsoon Hacks : बोरिक पाउडर या नीम का तेल लगाएं
ये दोनों लकड़ी को फफूंदी और दीमक से बचाते हैं, जो नमी के कारण तेजी से फैलती है.
Monsoon Hacks : ग्रेफाइट पाउडर का इस्तेमाल करें
अगर खिड़की या दरवाजे पहले से जाम हो रहे हैं, तो उसमें ग्रेफाइट पाउडर डालें. यह लुब्रिकेशन का काम करेगा और मूवमेंट आसान बनाएगा. रेगुलर साफ-सफाई और ड्रायिंग बारिश के बाद खिड़की-दरवाजों को सूखे कपड़े से पोछते रहें ताकि उनमें लगातार नमी न बनी रहे.
दीवारों की सीलन और छत से टपकाव रोकने के उपाय
Monsoon Hacks : वॉटरप्रूफ कोटिंग या पेंट कराएं मॉनसून से पहले दीवारों और छत पर वाटरप्रूफ पेंट या कोटिंग जरूर करवाएं. ड्रेन पाइप्स की सफाई करें छत पर जमा पानी तभी निकल पाएगा जब पाइप्स साफ होंगे. इन्हें चेक करें और क्लॉग हटाएं. फटी पुरानी सीलिंग की मरम्मत कराएं सीलिंग या छत में दरारें हों तो तुरंत सीमेंट और वाटरप्रूफ मटेरियल से भरवाएं.
Monsoon Hacks : सामान्य मॉनसून मेंटेनेंस टिप्स
1-इलेक्ट्रिकल वायरिंग को चेक करवा लें, ताकि नमी से शॉर्ट सर्किट न हो.
2-घर के बाहर की मिट्टी को थोड़ा ढलानदार बनाएं, ताकि पानी घर की तरफ न आए.
3दरवाजों के नीचे रबर या फोम की स्टिप लगवाएं ताकि पानी और कीड़े अंदर न आएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें