मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा में पुलिस के कार्मिकों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान ‘संवाद ऐप’ का भी लोकार्पण किया, जो पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, तनाव प्रबंधन, और भावनात्मक सहयोग प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : आफत का अलर्ट! उत्तराखंड में बरपेगा बारिश का कहर, चेतावनी जारी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में दिन-रात जनसेवा और सुरक्षा में डटे रहते हैं. उनके योगदान को सम्मान देने के लिए उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है.

संवाद इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है. आने वाले समय में प्रदेशभर में मिशन संवाद जैसे कार्यक्रमों का विस्तार किया जाएगा ताकि हर जिले में पुलिस बल को यह सुविधा सुलभ हो सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें