चंद्रकांत/बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पास रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुप्रसिद्ध कथावाचक देवी माया सरस्वती अपने परिवार के साथ दर्शन कर लौट रही थीं और रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक साल की मासूम बच्ची समेत कुल 7 लोग घायल हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब उनकी कार एक केला लदे ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चालक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए.

चालक हुआ फरार

घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि कार में मौजूद सभी लोग घायल अवस्था में पड़े थे. इसी दौरान नया भोजपुर थाना के डायल 112 पर तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार और छोटेलाल किसी जमीन विवाद के सिलसिले में नावाडेरा जा रहे थे. उन्होंने रास्ते में घायलों को देखा और बिना देर किए स्थानीय वाहन की मदद से सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. उनके तत्काल प्रयास से सभी की जान बच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस 

घायलों में गया जिले के परैया थाना अंतर्गत राजपुर गांव निवासी शनि कुमार, उनकी मां सुनीता देवी, बहन शिवानी कुमारी, नाना कृष्णा सिंह, पत्नी एवं कथावाचक देवी माया सरस्वती, शनि की बहन अनामिका और एक साल की पुत्री मीरा सरस्वती शामिल हैं. सभी को इलाज के बाद प्राथमिक राहत दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई दिलीप मांझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े- Bihar Crime : गोपाल खेमरा के बाद एक और व्यापारी की गला रेतकर हत्या से मचा हड़कंप, बिहार में नहीं थम रहे अपराध