Takht Patna Sahib Controversy: अमृतसर. श्री अकाल तख्त साहिब ने तख्त श्री पटना साहिब की हालिया विवादित कार्रवाइयों को पूरी तरह नामंजूर करते हुए तीन सिखों को तनखाहिया (धार्मिक सज़ा प्राप्त) घोषित किया है. इनमें तख्त श्री पटना साहिब के अतिरिक्त हेड ग्रंथी भाई गुरदियाल सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरपाल सिंह (जौहल) और डॉ. गुरमीत सिंह शामिल हैं. इन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशों की अवहेलना और पंथक एकता के विरुद्ध कार्य करने का दोषी पाया गया है.
Also Read This: Punjab News : बिक्रम मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी, 4 दिन का रिमांड हो रहा खत्म…

Takht Patna Sahib Controversy
पांच सिंह साहिबानों की बैठक में लिया गया निर्णय (Takht Patna Sahib Controversy)
श्री अकाल तख्त साहिब पर कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की अध्यक्षता में पांच सिंह साहिबानों की बैठक आयोजित हुई. इसमें ज्ञानी राजदीप सिंह, ज्ञानी सुल्तान सिंह, ज्ञानी केवल सिंह और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह ने भाग लिया.
बैठक में, तख्त श्री पटना साहिब के पांच प्यारों द्वारा 21 मई और 5 जुलाई 2025 को जारी किए गए पत्रों को श्री अकाल तख्त साहिब की सर्वोच्चता की अवहेलना तथा गुरमत परंपराओं के विरुद्ध माना गया. इन पत्रों को अनधिकृत और गुरमत विरोधी घोषित करते हुए पूरी तरह से खारिज कर दिया गया.
Also Read This: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन, पैनोरमा का भी लिया जायजा
पांच तख्तों की पवित्रता बरकरार, निर्णय का अधिकार केवल अकाल तख्त को
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पाँचों तख्त सिख पंथ के लिए पवित्र और सर्वोच्च हैं. हालांकि, धार्मिक व पंथक मामलों में अंतिम और सर्वोच्च निर्णय केवल श्री अकाल तख्त साहिब का ही मान्य होगा. पंथक एकता को कमजोर करने अथवा अकाल तख्त की सर्वोच्चता को चुनौती देने वाली किसी भी साजिश को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
तीन सिख ‘तनखाहिया’ घोषित, व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने का आदेश (Takht Patna Sahib Controversy)
- भाई गुरदियाल सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अनदेखी और विवाद उत्पन्न करने के कारण तनख़ाहिया घोषित किया गया है.
- हरपाल सिंह (जौहल) और डॉ. गुरमीत सिंह को पंथक एकता के विरुद्ध कार्य करने और अकाल तख्त के आदेशों की अवहेलना के लिए दोषी माना गया है.
इन तीनों को व्यक्तिगत रूप से श्री अकाल तख्त साहिब पर उपस्थित होकर माफी मांगने का आदेश दिया गया है. जब तक ये क्षमा नहीं मांगते, तब तक इन्हें किसी भी पंथक मंच या गुरमत समागम में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी.
Also Read This: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया महाराजा रणजीत सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन, पैनोरमा का भी लिया जायजा
प्रबंधक कमेटी को 15 दिन की मोहलत (Takht Patna Sahib Controversy)
तख्त श्री पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी — जिसमें जगजोत सिंह सोही (प्रधान), लखविंदर सिंह (सीनियर उप-प्रधान), गुरविंदर सिंह (जूनियर उप-प्रधान), इंदरजीत सिंह (जनरल सेक्रेटरी), हरबंस सिंह (सेक्रेटरी), गोबिंद सिंह लोंगोवाल, राजा सिंह और महिंदरपाल सिंह शामिल हैं — को 15 दिनों के भीतर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. यदि वे इस आदेश का पालन नहीं करते, तो पंथक मर्यादाओं के अनुरूप उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: Punjab Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें