लखनऊ. बारां (राजस्थान) में नेशनल हाईवे 27 पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार पिकअप में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें से तीन उत्तर प्रदेश के और एक युवक दिल्ली का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के कार से निकालकर अस्पताल में भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है वह यूपी नंबर रजिस्टर्ड कार है. इसमें चार लोग सवार थे. जिसको लखनऊ के नमन चतुर्वेदी चला रहे थे. वहीं जया शर्मा, अंशिका मिश्रा और राहुल कुमार इसमें सवार थे. ये लोग शिवपुरी से कोटा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच पैनोरमा के करीब हाईवे पर एक पिकअप ने ब्रेक लगाया, जिसके कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी.

इसे भी पढ़ें : मौत के आगे हार गई ‘जिंदगी’: बहन के घर जाने के लिए निकले 2 चचेरे भाई, कुछ घंटों बाद दोनों की पहुंची लाश

हादसे में कार में सामने बैठी हुई जया शर्मा गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे कोटा रेफर किया गया, यहां उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य तीनों को बारां जिला चिकित्सालय में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक नमन चतुर्वेदी और जया शर्मा लखनऊ के रहने वाले थे. अंशिका मिश्रा गोरखपुर की थी और राहुल कुमार की आईडी दिल्ली की है.