दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा खूंखार सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है। वह पैरोल पर तीन दिन के लिए जेल से बाहर आया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी जब सोहराब वापस नहीं आया तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और उसकी तलाश शुरू कर दी गई। आनन फानन में अब दिल्ली पुलिस ने लखनऊ पुलिस को सूचित किया है और उनके सहयोग से सोहराब की तलाश की जा रही है।
पुरानी गाड़ियों पर रोक का Delhi LG विनय सक्सेना ने किया विरोध, CM रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर बोले- अभी दिल्ली ऐसे फैसले के लिए तैयार नहीं
एसएसपी को दिया चैलेंज
हत्या करने से पहले सोहराब ने लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी को फोन कर कहा कि वह अपने भाई की मौत का बदला लेने जा रहा है, रोक सको तो रोक लो। इसके बाद तीनों ने ईद के दिन भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद से वह और उसके भाई तिहाड़ में कैद थे।
अब सोहराब पैरोल पर बाहर आ गया, लेकिन पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी तिहाड़ नहीं पहुंचा। जब इस मामले की जानकारी जेल प्रशासन को हुई तो वे घबरा गए। तिहाड़ जेल प्रशासन ने तुरंत लखनऊ पुलिस से संपर्क किया और सोहराब की तलाश शुरू कर दी।
Delhi Crime: नजफगढ़ दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने गोलियों से कर दिया छलनी
हाई प्रोफाइल मर्डर कर चुका है सोहराब?
सोहराब एक खतरनाक अपराधी और सीरियल किलर है। उसने कई हत्याएं की हैं। सोहराब ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लखनऊ के सआदतगंज में पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते की भी हत्या कराई थी। सोहराब ने लखनऊ के अमीनाबाद में भाजपा पार्षद पप्पू पांडेय की हत्या शूटर से करवाई थी।
‘भईया! सांस फूल रही कुछ करो…और छूट गई सांस की डोर’, करोल बाग अग्निकांड में जान गंवाने वाले छात्र ने भाई को किया था आखिरी मैसेज
भाई के हत्यारों को दी मौत
मामला वर्ष 2005 का है। सोहराब के छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज में हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही सोहराब और उसके दो भाई उसकी हत्या की फिराक में थे। तीनों ने एक साल बाद रमजान में अपने भाई की हत्या का बदला लिया। भाई की हत्या के एक साल बाद ईद के दिन तीनों भाइयों सोहराब, सलीम और रुस्तम ने भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतार दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक