रायपुर। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है. दोनों ही दल एक दूसरे पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं. इन सबके बीच सवाल यह है कि इस हिंसा के पीछे कौन लोग थे. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर खुलासा किया है. भूपेश बघेल ने ट्विट कर भाजपा पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का तार मध्यप्रदेश से जुड़े होने का आरोप लगाया है.

सीएम बघेल ने पत्रकार से राजनेता बने रुचिर गर्ग के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में भाजपा जो कुछ भी कर रही है उसकी स्क्रिप्ट पहले से ही लिखी जा चुकी थी. वह भी मध्यप्रदेश में.”


रुचिर गर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल पर 13 मई की अपनी ही लिखी एक फेसबुक पोस्ट की लिंक शेयर की है. रुचिर गर्ग ने 13 मई को एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने इंदौर से 300 से ज्यादा गुंडे-बदमाश लापता होने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि इंदौर में ऐसी चर्चा चल रही है कि इन गुंडो कों पश्चिम बंगाल में भेजा गया है.

आपको बता दें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली 14 मई को कोलकाता में थी. रैली के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी. घटना को लेकर शाह ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुंडों ने रैली में हिंसा की थी. वहीं टीएमसी ने भाजपा के ऊपर हिंसा करने का आरोप लगाया है, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- शाह बंगाल में बाहर से गुंडे लेकर आए थे। छात्रों ने शाह को पोस्टर और काले झंडे दिखाए थे, यह लोकतांत्रिक विरोध था. भाजपा वालों ने ही पत्थर फेंके. ये कोलकाता विश्वविद्यालय के छात्र थे, यहां से ईश्वरचंद्र विद्यासागर और श्यामा चरण मुखर्जी जैसी हस्तियों का नाम जुड़ा है.