अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम : नगर थाना क्षेत्र के एसपी जैन कॉलेज के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क किनारे दौड़ रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये तीनों युवक होमगार्ड की भर्ती की तैयारी के लिए सुबह दौड़ लगा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवक हुए घायल
घायल युवकों की पहचान शंकर सा, दुर्गेश कुमार और ज्योति प्रकाश के रूप में की गई है। दुर्घटना के तुरंत बाद ऑटो चालक दिनेश कुमार ने मानवता दिखाते हुए खुद ही सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब घायल युवकों के समर्थन में उनके साथी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए।
अस्पताल परिसर में मौजूद गुस्साए युवकों ने ऑटो चालक दिनेश कुमार पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
ऑटो चालक की भी हुई पिटाई
फिलहाल सभी घायल युवकों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है और ऑटो चालक का भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और अस्पताल परिसर में कानून-व्यवस्था क्यों बिगड़ी।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें