अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा). केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह पंजाब मेल एक्सप्रेस से गंजबासौदा पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल के नवीन भवन का भी निरीक्षण किया. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में स्टेशनों की दुर्दशा थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लेकर कहा कि मोदी शासन काल में लगातार स्टेशनों का जीर्णोद्धार हो रहा है. इसी क्रम में लगभग 30 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का निर्माण का चल रहा है. जो संतोषजनक है. 50% काम पूरा हो चुका है. 50% काम और बाकी है.
पत्रकार भवन का किया लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री ने अंबेडकर चौक के पास स्वर्गीय अनिल यादव की स्मृति में बने पत्रकार भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने इस दौरान पत्रकार स्वर्गीय अनिल यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य किए हैं. नगर के पत्रकारों को उनके मार्गों पर चल कर काम करना चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें