रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है जो पूरे देश में विभिन्न तरह की बैंकिग सर्विस उपलब्ध कराता है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की मामूली कटौती की और ये नई दरें 10 मई से लागू हो गई हैं. हाल ही में एसबीआई ने सेविंग अकाउंट में 1 लाख से अधिक जमा पर ब्याज दर को 3.5 फीसद से घटाकर 3.25 फीसदी कर दिया। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, मौजूदा दरों के अनुसार, एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 करोड़ रुपये तक जमा पर 3.5 फीसद की ब्याज दर प्रदान करता है. 1 करोड़ से अधिक जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी है.
फिक्सड डिपोजिट (FD) पर SBI की नईं ब्याज दरें…
समय सामान्य नागरिक सीनियर सिटीजन
1 साल से 2 साल से कम 7% 7.50%
2 साल से 3 साल से कम 6.75% 7.25%
3 साल से 5 साल से कम 6.70% 7.20%
5 साल से 10 साल 6.60% 7.10%
एसबीआई लोन ब्याज दर (होम लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एमसीएलआर में हाल ही में कटौती के साथ 10 अप्रैल, 2019 से होम लोन की दरों में कटौती कुछ इस प्रकार है.
10 मई से संशोधित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआर
पीरियड पिछला एमसीएलआर संशोधित एमसीएलआर
ओवरनाइट 8.15% 8.10%
1 माह 8.15% 8.10%
3 माह 8.20% 8.15%
6 माह 8.35% 8.30%
1 साल 8.50% 8.45%
2 साल 8.60% 8.55%
3 साल 8.70% 8.65%