बठिंडा. बठिंडा ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत ज़िले में 6 करोड़ 8 लाख 76 हज़ार रुपये की लागत से 8 नए आयुष्मान आरोग्य केंद्र कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) फंड से स्थापित किए जाएंगे. साथ ही, 5 नए आम आदमी क्लीनिक भी खोले जाएंगे, जिससे लोगों को उनके घरों के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. इससे पहले भी आम आदमी क्लीनिकों ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है.
इस योजना को ज़िला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से मंज़ूरी दी है. डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे की अध्यक्षता में हुई बैठकों में यह निर्णय लिया गया, और 9 जून को नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग में इन प्रस्तावों को पारित किया गया.
Also Read This: ओडिशा में बारिश का कहर: 8 जगहों पर 200 मिमी से अधिक वर्षा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

लाखों की लागत से बनेंगे आयुष्मान केंद्र
अलग-अलग गांवों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.
- गांव 73.83 लाख
- नथाना में 74.97 लाख
- भोढ़ीपुरा में 49.51 लाख
- चक फतेह सिंह वाला में 80 लाख
- झंडू में 76.70 लाख
- जीवन सिंह वाला में 78.88 लाख
- मेहता में 83.06 लाख
- रायके कलां में 91.81 लाख रुपये
की लागत से चारदीवारी सहित आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाए जाएंगे.
Also Read This: महानदी उफान पर: खुले Hirakud Dam के 12 गेट, देखें Video
निःशुल्क लैब की सुविधा
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में ज़िले में 46 आम आदमी क्लीनिक कार्यरत हैं, जिनमें से 11 क्लीनिकों को आयुष्मान आरोग्य केंद्र के रूप में पुनः नामित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त, 126 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 17 प्राइमरी हेल्थ सेंटरों का नाम भी बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र रखा गया है.
इन केंद्रों पर मरीजों को 80 प्रकार की मुफ्त दवाइयाँ, सामान्य बीमारियों का इलाज, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग उपचार, और निःशुल्क लैब टेस्ट की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
Also Read This: Suna Besha 2025: क्या आप जानते हैं जगत के नाथ के ‘सोने के श्रृंगार’ में क्या-क्या होता है? पढ़ें पूरी लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें