सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी की साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वैसे साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो बड़े-बड़े चर्चित आईपीएस अधिकारियों का फर्जी सोशल एकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे. ये कार्रवाई तब हुई है, जब साइबर फ्रॉड ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने का प्रयास कर रहा था. 

राजस्थान से हुए गिरफ्तार

जिसके बाद मोतीहारी साइबर की टीम ने इस मामले का अनुसंधान शुरू किया, जिसमें पुलिस ने 2 युवकों को चिन्हित किया, जो राजस्थान के रहने वाले थे. फिर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और राजस्थान जाकर दोनों फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है. जीन 2 युवकों की गिरप्तारी हुई है, उसका नाम अभिनव मैसी और आरिफ खान है. दोनों राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है. 

कई सामान किए गए जब्त

इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अभिनव पारासर ने बताया कि ये दोनों ठग राजस्थान के रहने वाले है और ये लोग चर्चित आईपीसी अधिकारियों का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाते है और सामान बिक्री करने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते है, जिन्हें राजस्थान से गिरफ्तार कर लाया गया है. वहीं, दोनों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने चेकबुक, विभिन्न बैंकों के एटीएम और मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किया है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, निर्वाचन आयोग ने अफवाहों को बताया भ्रामक