मेरठ. अखिलेश ने धीरेंद्र शास्त्री पर कथा करने के लिए मोटी फीस लेने का आऱोप लगाया था. जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही है. इस मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, किसी राजनीतिक नेता को ऐसा बयान देने की जरूरत नहीं है. कौन यजमान कथा कहने वाले को क्या दक्षिणा दे रहा है, ये तय करना किसी राजेनता का काम नहीं.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे ये भी कहा, 2027 में सपा यूपी में सफा हो जाएगी. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बिन पानी मछली की तरह वे सत्ता वियोग में तड़प रहे हैं. सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है.

इसे भी पढ़ें- UP में प्रदेश अध्यक्ष पर फंसा पेंच! जाति समीकरण के फेर में फंसा आलाकमान, कई नामों पर मंथन, कौन होगा भाजपा का नया ‘बॉस’?

क्या कहा था अखिलेश यादव ने

अखिलेश यादव ने इटावा में कथावाचकों के साथ हुई घटना को लेकर कहा था कि कई कथावाचक हैं, जो 50 लाख रुपये लेते हैं. किसकी हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए अपने घर बुला ले. अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसै. आप पता करवा लीजिए, धीरेंद्र शास्त्री पैसे नहीं लेते हैं क्या? कथा बांचने की उनकी कितनी कीमत होगी?