रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए प्रदेश के तीन क्लबों की साझेदारी से अनोखा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया गया. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन, दीवास और इनर व्हील ऑफ़ कॉस्मोपॉलिटन ने छत्तीसगढ़ क्लब में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया, जो सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला. इसमें 222 यूनिट ब्लड एकत्र कर पीड़ित बच्चों के लिए भेजा गया.

बता दें कि पिछले 18 सालों से लगातार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. कैम्प की ख़ास बात ये थी कि इसे एक कार्निवल के रूप में मनाया गया. वाइट और रेड थीम पर सभी ने कपड़े पहने. ब्लड डोनेट करने के बाद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न आए, इसके लिए खाने-पीने की सभी चीज़ें भी उपलब्ध कराई गई. लाइव सिंगिंग के जरिये लोगों को अछा वातावरण मिला. मैजिशियन और टैरोकार्ड रीडर भी इस कैम्प में मौजूद थे. इस अनोखे ब्लड डोनेशन कैम्प की व्यवस्था से लोगों में काफ़ी उत्साह नजर आया.

18-20 सालों से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा

कॉस्मोपॉलिटन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 18-20 सालों से ऐसा कैम्प लगाया जा रहा है. ब्लड डोनेशन के साथ इस बार BMI मशीन भी इनस्टॉल की गई है, ताकि लोग अपना बॉडी हेल्थ भी चेक कर सके. प्रोग्राम चैरपर्सन नीरज गोयल ने बताया कि ILS हॉस्पिटल, बिलासा ब्लड बैंक, आकाश फाउंडेशन और आनंद मिल्क जैसे कई हॉस्पिटल और संस्थाओं ने इस अनोखे ब्लड डोनेशन कैम्प को सपोर्ट किया है.

ब्लड यूनिट का टारगेट हर साल बढ़ाने की कोशिश

रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर कॉस्मो दिवास की प्रेसिडेंट अंकिता फ़रमानिया ने बताया कि हर साल जुलाई के महीने में रक्तदान महादान के उद्देश्य से थैलीसीमिया के बच्चों के लिए ये नेक काम किया जाता है. ब्लड यूनिट का टारगेट हर साल बढ़ाने की कोशिश की जाती है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कही भी ब्लड डोनेट करने का मौका मिले तो सभी जरूर जाएं. कार्यक्रम में कॉस्मो दीवास की चैरपर्सन प्रतिमा अग्रवाल, सेक्रेटरी अश्मित मक्कड़, इनर व्हील प्रेसिडेंट वीणा दानी, सेक्रेटरी अकांशा कुरारिया , कॉस्मो सेक्रेटरी अमित गोयल, प्रोग्राम चैरपर्सन राहुल शर्मा, प्रियंका अग्रवाल भी शामिल हुई.