Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को मोड़क गांव में आयोजित मोहल्ला बैठक के दौरान एक गंभीर शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोड़क की 11वीं कक्षा की छात्रा आयुषी कुमावत ने भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर मंत्री ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

छात्रा की शिकायत: जानबूझकर फेल किया गया
मोड़क गांव की सोसाइटी गली में आयोजित मोहल्ला बैठक में आयुषी कुमावत ने शिक्षा मंत्री को बताया कि उनकी कक्षा की शिक्षिका सविता मीणा ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते उन्हें वार्षिक परीक्षा में जानबूझकर फेल किया। आयुषी ने शिकायत में कहा कि उनके चाचा सुनील कुमावत और शिक्षिका सविता मीणा के बीच पुस्तकालय की किताबों को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बदले की भावना से सविता मीणा ने उन्हें फेल कर दिया। जांच के बाद आयुषी को सप्लीमेंट्री दी गई, लेकिन 70.40% अंक हासिल करने के बावजूद उन्हें दोबारा फेल कर दिया गया, जबकि कम अंक वाले अन्य छात्रों को पास कर दिया गया।
शिक्षिका के खिलाफ पहले से शिकायतें
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से इस मामले में जानकारी मांगी तो पता चला कि सविता मीणा के खिलाफ स्कूल में पहले से कई शिकायतें दर्ज हैं। इसके चलते उन्हें पहले एपीओ (Awaiting Posting Order) किया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर हासिल कर लिया था। मंत्री ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली शिक्षिका के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल निलंबन के आदेश दिए।
मंत्री का सख्त रुख
मदन दिलावर ने कहा कि ऐसी शिक्षिकाएं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत को एक बार फिर उजागर किया है। आयुषी ने अपनी अर्जी में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसे मंत्री ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह J&K में नजरबंद किए गए ; पार्टी के एकमात्र MLA की गिरफ़्तारी को लेकर करने वाले थे PC, फारूख अब्दुल्लाह मुलाकात करने पहुंचे
- स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह ?
- थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
- महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन : PCC चीफ बैज ने कहा – बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही सरकार
- खाद पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, CM के स्कूटी वितरण पर तंज, उमंग बोले- किसानों को खाद भी बांट देते, CM ने दिखाया आईना