शिखिल ब्यौहार, भोपाल। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर “एक देश दो विधान, एक देश दो प्रधान नहीं चलेगा‘’ पर वैचारिक सत्र का आयोजन किया गया। रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यकम में  लघु फिल्म प्रसारित की गई। इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को देश की अखंडता के लिए शहीद होने वाला पहला व्यक्ति बताया।

‘नेहरू के कारण धारा 370 का जन्म हुआ’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन में लिए गए निर्णय की समीक्षा कर पाना बहुत मुश्किल है। नेहरू के कारण धारा 370 का जन्म हुआ था। देश की अखंडता के लिए अगर पहले किसी की शहादत हुई तो वह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की थी। यह उनकी दूरदर्शिता थी कि उन्होंने कहा कि धारा 370 कल को कलंक साबित होगी और खून की नदियां बहेगी।  डल झील, झेलम खून की नदियों में बदल गई।

‘डॉ. मुखर्जी ने भारत की अखंडता के लिए प्राण त्याग दिए’

सीएम ने कहा कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिसने इसका शुरू से विरोध किया और उसके बाद हमारे नेता मोदी ने इसे हटाया। लोकतंत्र के अंदर ऐसे जहरीले बीज अगर लगा दिए गए हैं और उससे पनपने वाला पौधा अगर पनपेगा और दूर से लोग तमाशा देखेंगे तो भगवान भी माफ नहीं करने वाला है। डॉ. मुखर्जी ने 51 साल की छोटी सी जीवन में भारत की अखंडता के लिए प्राण त्याग दिए। 

‘अंबेडकर ने भी धारा 370 का विरोध किया था’

सीएम ने आगे कहा कि गुलामी से लड़ने वाले नायक शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, इन नायकों में एक नाम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का है। जो पीढ़ियां अपने पूर्वजों को भूल जाती हैं उनका भविष्य अच्छा नहीं होता। यदि हमें देश की अखंडता को बनाए रखना है तो डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान हस्ती को याद रखना होगा। अंबेडकर ने भी धारा 370 का विरोध किया था। कुछ लोग आज भी देश की अखंडता और संविधान के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं। यह एक लंबी परंपरा यही है और लंबी बात है।

‘दुश्मनों को घरों में घुसकर मारने वाले तीन देश’

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 जब हटी तब हटी, लेकिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर ही नहीं बल्कि तीन-तीन ऑपरेशन के जरिए घर में घुसकर मारने का रिकॉर्ड बनाया। दुनिया में सिर्फ तीन देश हैं…अमेरिका, इजरायल और तीसरा भारत जो अपने दुश्मनों से अपने घरों में भी निपटना जानता है और उनके घरों में घुसकर भी मारना जानता है। मुखर्जी ने कहा था कि धारा 370 हटा दो, नहीं तो ऐसा कोई चरित्र नहीं है कि जो देश के चरित्र पर कोई उंगली उठा सके। 

‘समय आएगा तो बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे’

सीएम ने आगे कहा, “धारा 370 हटाने के बाद बड़े परिवर्तन आज हमारे सामने आए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल को बचाया, कोलकाता को बचाया, कश्मीर को बचाया। कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए उस वक्त चुनाव से इनकार कर दिया था। तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साफ कहा था कि देश की अखंडता क्यों तोड़ने वाले कानून को नहीं माना जाएगा। उन्होंने कश्मीर की वीजा सिस्टम को तोड़ा और इस बात का संदेश दिया कि देश की अखंडता के लिए हर स्तर पर पहुंचना होगा। भगवान से यही प्रार्थना है कि फिर से ऐसे बलिदान के लिए समय ना आए। लेकिन ऐसा अगर समय आएगा तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए गए बलिदान पर आगे बढ़ने से हम पीछे नहीं हटेंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H