Bihar Jobs News: बिहार होमगार्ड विभाग ने 15,000 पदों पर भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 को जारी कर दिया है. यह सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर उपलब्ध है, जहां उम्मीदवार अपने जिले के अनुसार रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

इन जिलों की लिस्ट हुई जारी

फिलहाल जिन 10 जिलों के लिए मेरिट लिस्ट प्रकाशित की गई है, उनमें शामिल हैं- अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेतिया (पश्चिमी चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा और शियोहर. इन जिलों के अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर डिस्ट्रिक्ट वाइज मेरिट लिस्ट PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें नाम या रोल नंबर से अपना चयन देख सकते हैं.

15,000 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत होमगार्ड के 15,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा और राज्य के 37 जिलों (अरवल जिला, पुलिस जिला नौगछिया और बगहा जिला को छोड़कर) को कवर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी और 16 अप्रैल, 2025 को आवेदन समाप्त हुए थे.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. हर जिले का शेड्यूल अलग होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी संबंधित पोर्टल पर जल्द ही अपलोड की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर लगातार नजर बनाए रखें.

बिना लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं रखी गई थी. पूरा चयन PMT (शारीरिक मापदंड परीक्षा) और PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के आधार पर किया गया है, जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में सफल हुए हैं, वे अब अगले चरण के लिए पात्र होंगे.

ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Final Merit List 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने जिले का नाम चुनें.
  • PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें.

ये भी पढ़े- Bihar News: मोतिहारी में 2 समुदायों के बीच में हुई हिंसक झड़प, एक युवक की मौत, 2 घायल