Bihar Weather: बिहार में मानसून शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है. इन दिनों मॉनसून बेहद कमजोर हो गया है. नतीजन बारिश नाम मात्र की हो रही है. इस बार मॉनसून पर तो ग्रहण ही लग गया है. बारिश के नाम पर बस हल्के फव्वारों से ही लोगों को संतुष्ट करना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी की जताई संभावना
राजधानी पटना हो या गोपालगंज, पश्चिम चंपारण हो या जमुई. सभी जिलों का हाल एक जैसा जैसा है. वहीं, IMD ने भीषण गर्मी की संभावना जताई है. तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक ही बढ़ोतरी होने की संभावना की गई है. इसका मतलब यह हुआ कि अगले 4 दिनों के दौरान दिन का तापमान 40°C के पार पहुंच सकता है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
7 जुलाई को उत्तर पूर्वी जिले जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा और कटिहार के साथ दक्षिण बिहार यानी पटना, गया समेत कुल 26 जिलों में बारिश और गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन इन जिलों में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. कहीं-कहीं बूंदाबादी देखने को मिल जाएगी. कुल मिलाकर पूरे बिहार में गर्मी का ही असर देखने को मिलेगा.
44% तक कम बारिश हुई दर्ज
आपको बता दें कि अभी तक बिहार में सामान्य से 44% तक कम बारिश दर्ज हुई है. अभी तक केवल 128.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश अब तक की अवधि में 230.1 मिमी है. बिहार के कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां कई दिनों से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है. इसमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सहरसा जैसे जिले शामिल हैं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें