चंद्रकांत/बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मदनडेहरा गांव में अज्ञात व्यक्ति ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए उनके धान के बिचड़े में केमिकल डाल दिया. इससे लगभग 400 बीघा भूमि पर रोपनी के लिए तैयार किया गया बिचड़ा पूरी तरह से नष्ट हो गया. घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई. मामले को लेकर किसान बबन सिंह ने इटाढ़ी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

केमिकल का छिड़काव

जानकारी के अनुसार गांव के अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा तैयार किया था. यह बिचड़ा लगभग तैयार हो चुका था. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे में सभी किसानों के बिचड़े पर केमिकल का छिड़काव कर दिया. सुबह जब किसानों ने पटवन के बाद बिचड़े में धूप लगाई, तो वह अचानक सुखने लगा. धीरे-धीरे पूरे गांव में किसानों ने यही हाल देखा तो सनसनी फैल गई.

कृषि विभाग को बुलाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और कृषि विभाग को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों ने जांच के बाद पुष्टि की कि बिचड़े को सुखाने वाला रासायनिक पदार्थ जानबूझकर डाला गया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह किसानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस आपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना से किसानों के सामने रोपनी की बड़ी चिंता खड़ी हो गई है, क्योंकि नया बिचड़ा तैयार करने में समय और लागत दोनों बढ़ जाएंगे.

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में फिर बदलने जा रहा है मौसम, जानें अपने जिले का हाल