कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में हत्या का दौर थम नहीं रहा है. कल देर रात दानापुर के सगुना मोर से खगौल रोड के बीच डीएवी स्कूल के सामने एक निजी स्कूल के संचालक अजीत कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना कल रात 11 बजकर 15 मिनट पर हुई है. 

पत्नी चल रहा था विवाद

50 साल के अजीत खगोल के लेखा नगर स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते थे. लेखा नगर में उनका आरएन स्कूल है. 15 साल पहले उन्होंने शादी की थी. परिवार वाले अजीत की शादी से नाराज चल रहे थे. वह मूल रूप से खगोल थाने के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले थे. पत्नी से उनका कुछ दिन से विवाद चल रहा था. इसीलिए वह गांव चले जाते थे. गांव में उनके 95 साल के बुजुर्ग पिता नरेश चंद्र प्रसाद रहते हैं. 

मौके पर हुई मौत

घटना के बारे में निजी कारण की बात सामने आई है. रविवार की रात को वे बीमार पिता की सेवा करने के लिए अपार्टमेंट से मुस्तफापुर गांव जा रहे थे. इस बीच अपराधियों ने उन्हें डीएवी स्कूल के पास सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगने के बाद उनकी स्कूटी दूर फेंका गई और वह वहीं गिर गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह, खगोल थानेदार राजकुमार सिंह और दानापुर थानेदार वहां पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. सिटी एसपी ने बताया कि दानापुर एसडीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: 400 बीघे में रोपनी की तैयारी पर फिरा पानी, बिचड़े हुए नष्ट, गांव में मचा हड़कंप