Rajasthan Weather News: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मॉनसून अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन रविवार को इसकी चाल थोड़ी सुस्त पड़ी। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर जैसे इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली, जिससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीकानेर में तेज धूप, माउंट आबू सबसे ठंडा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बीकानेर में सबसे ज्यादा तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि माउंट आबू 17 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 60 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
जिलों में तापमान का हाल
रविवार को कुछ प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान इस तरह रहा:
- अजमेर: 23.8°C
- अलवर: 27.0°C
- जयपुर: 26.0°C
- सीकर: 23.0°C
- कोटा: 26.3°C
- चित्तौड़गढ़: 25.0°C
- बाड़मेर: 27.6°C
- जैसलमेर: 27.5°C
- जोधपुर: 26.5°C
- बीकानेर: 29.9°C
- चूरू: 29.0°C
- श्रीगंगानगर: 29.4°C
- माउंट आबू: 16.0°C
IMD का डबल अलर्ट: 19 जिले रेडार पर
जयपुर मौसम केन्द्र ने सीकर, जयपुर (शहर समेत) और चूरू समेत कई इलाकों के लिए अगले तीन घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
इसके अलावा अलवर, दौसा, बूंदी, अजमेर, बीकानेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, भरतपुर, नागौर, धौलपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 20–30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
8 जुलाई से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
जयपुर मौसम केन्द्र का अनुमान है कि 8 और 9 जुलाई से बारिश की रफ्तार एक बार फिर बढ़ेगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 12 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में जोरदार बारिश की स्थिति बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- कैप्टन Vikram Batra की 26वीं पुण्यतिथि पर Sidharth Malhotra ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- आपकी कहानी हमेशा प्रेरित करती रहेगी …
- कांग्रेस कार्यालय में महिला से रेप: आरोपी ने पीड़िता को नमाज पढ़ने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर…
- CG Cabinet Meeting : विधानसभा सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- MP में रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में CM डॉ. मोहन की पहल, लुधियाना जाने से पहले कहा- प्रदेश में अच्छा निवेश आएगा
- CG CRIME : लव ट्रायंगल में दोस्त की हत्या, वारदात के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार