Rajasthan Weather News: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मॉनसून अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन रविवार को इसकी चाल थोड़ी सुस्त पड़ी। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर जैसे इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली, जिससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीकानेर में तेज धूप, माउंट आबू सबसे ठंडा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बीकानेर में सबसे ज्यादा तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि माउंट आबू 17 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 60 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
जिलों में तापमान का हाल
रविवार को कुछ प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान इस तरह रहा:
- अजमेर: 23.8°C
- अलवर: 27.0°C
- जयपुर: 26.0°C
- सीकर: 23.0°C
- कोटा: 26.3°C
- चित्तौड़गढ़: 25.0°C
- बाड़मेर: 27.6°C
- जैसलमेर: 27.5°C
- जोधपुर: 26.5°C
- बीकानेर: 29.9°C
- चूरू: 29.0°C
- श्रीगंगानगर: 29.4°C
- माउंट आबू: 16.0°C
IMD का डबल अलर्ट: 19 जिले रेडार पर
जयपुर मौसम केन्द्र ने सीकर, जयपुर (शहर समेत) और चूरू समेत कई इलाकों के लिए अगले तीन घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
इसके अलावा अलवर, दौसा, बूंदी, अजमेर, बीकानेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, भरतपुर, नागौर, धौलपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 20–30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
8 जुलाई से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
जयपुर मौसम केन्द्र का अनुमान है कि 8 और 9 जुलाई से बारिश की रफ्तार एक बार फिर बढ़ेगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 12 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में जोरदार बारिश की स्थिति बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- Phalodi Satta Bazar: अंता सीट पर क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार, किसके सिर सजने जा रहा है ताज
- मान सरकार के ‘रंगला पंजाब’ की विकास की बयार पहुंची Aviation Sector तक
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शैलेन्द्र पटेल की PRSU में ‘प्रभारी कुलसचिव’ के पद पर हुई वापसी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- Bihar Top News 11 november 2025: दोनों चरणों की वोटिंग पूरी, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका, शाम 6 बजे तक 68.44 प्रतिशत मतदान, नीतीश कुमार की फिर वापसी तय, चिराग का महागठबंधन पर तंज, प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, उम्मीदवार को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रोहतास में मतदान का बहिष्कार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- इस्लामाबाद धमाके के लिए पाकिस्तान ने तालिबान को ठहराया जिम्मेदार, बोला- हम युद्ध की स्थिति में
