अमित पवार, बैतूल। गूगल मैप (जीपीएस) के अनजान रास्ते पर चलने के कई घातक परिणाम आ चुके हैं इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। गूगल मैप के चक्कर में निर्माणाधीन बृज से वाहन सहित गिरने के कई हादसे हो चुके है। ताजा मामला बैतूल जिले का है जहां चार पहिया गिरने से 18 लोग घायल है।
गूगल मैप के जरिये रास्ता देख रहा
दरअसल घटना जिले के महुपानी ग्राम के समीप की है, जहां अचानक एक तूफान वाहन नाले की संकरी पुलिया सामने आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार 18 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहनों के जरिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल हाल ही में शादी हुई बेटी को सावन महीने के पहले उसके ससुराल झारी ढाने से मायके पिपरी वापस लेकर आ रहे थे। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि वाहन चालक एक हाथ से वाहन चला रहा था, दूसरे हाथ में वह मोबाइल में गूगल मैप के जरिये रास्ता देख रहा था।
7 जुलाई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का ड्रायफ्रूट, चंदन और आभूषणों से श्रृंगार,
महिलाओं, बच्चों समेत बुजुर्ग भी घायल
इसी बीच अचानक बीच में नाला आ गया। इससे पहले कुछ समझ पाते वाहन पुलिया से टकराकर पलट गया। घटना में महिलाओं, बच्चों समेत बुजुर्ग भी घायल हुए, लेकिन गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। चालकों के लिए यह घटना एक सबक है कि वाहन चलाते समय गूगल मैप के साथ साथ सड़क पर अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित भी रखें और जिससे सवारियों की जान भी सुरक्षित रह सके।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात, नदियां उफनाईं, रास्ते बंद,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें