कुंदन कुमार/पटना: गोपाल खेमका के हत्या को लेकर पटना पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. अभी तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटर की जानकारी पटना पुलिस को हो गई है और उसको पकड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है. 

बेऊर जेल में हुई थी छापेमारी

इस बीच पटना के बेऊर जेल में जो छापामारी हुई थी, उसमें 3 मोबाइल मिले थे. उसको लेकर भी प्रशासन ने कड़े कदम उठाए है और 3 कक्षपाल को तत्काल जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. साथ ही जेल अधीक्षक ने कारा उपाधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी सहायक अधीक्षक नीरज कुमार और कक्षपाल गिरीश यादव से भी स्पष्टीकरण माना है. 

अपार्टमेंट के बाहर खड़ा था शूटर

गोपाल खेमका हत्या को लेकर पुलिस को अभी तक जांच में जो बातें सामने आई है. उसके अनुसार शूटर आवास के बगल में ही 2 आदमियों के साथ जमा हुआ था. उसके बाद एक आदमी पटना के बिस्कोमान भवन के आसपास था, जबकि दूसरा लाइनर बांकीपुर क्लब के पास था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य शूटर गोपाल खेमका के अपार्टमेंट के बाहर खड़ा था. 

जेपी गंगा पथ से हुआ फरार  

खेमका रात करीब 12:00 बजे जब आवास के गेट पर पहुंचे, तो शूटर ने उनकी कनपटी पर सटाकर पिस्टल से गोली मार दी. इसके बाद वह बाइक से जेपी गोलंबर से बिस्कोमान होते दादी मंदिर गली से निकलकर आगे गया. वहां से आगे निकलकर वह सीधे जेपी गंगा पथ होते हुए फरार हुआ है. पटना पुलिस को इसकी जानकारी मिली है.

7 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

अब तक सीसीटीवी के अनुसार जो जानकारी मिला है. पुलिस लगातार शूटर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पटना पुलिस ने खेमका हत्या मामले में 7 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अब देखना यह है कि पटना पुलिस कब तक इस हत्याकांड का गुत्थी  सुलझा पाती है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: राजधानी पटना में निजी स्कूल संचालक की हत्या, सिर में मारी गोली, फिर…