अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती मस्जिद के पास रविवार देर रात मोहर्रम के ताजिया कार्यक्रम के देखने जा रहे 19 वर्षीय देवराज वंशकार पर अज्ञात द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक को तत्काल गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
धक्का लगने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार रविवार रात मुहर्रम कर्बला कार्यक्रम देखने जा रहे 19 वर्षीय युवक देवराज वंशकार को अज्ञात युवकों से धक्का लगने को लेकर उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस ने तूल पकड़ लिया और अज्ञात युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देवराज को तुरंत मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया, लेकिन खून अधिक बहने से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन पहुंचे मेडिकल कॉलेज
इधर उसकी मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और स्थानीय लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है। वहीं पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या की यह वारदात शहर में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल पैदा कर गई है।
READ MORE: मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प: आपस में भिड़े एक ही समुदाय के दो गुट, पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि युवक ताजिया देखने जा रहा था , तभी किसी अज्ञात युवक से धक्का लगने को लेकर उसका विवाद हो गया और किसी ने युवक को चाकू मार दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें