Monsoon Dry Fruits Storage Tips: ड्रायफ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और हर घर में इनका इस्तेमाल मिठाई या डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए जरूर किया जाता है. लेकिन मानसून के मौसम में बढ़ी हुई नमी की वजह से ड्रायफ्रूट्स जल्दी खराब हो सकते हैं.
इसलिए इन्हें सही तरीके से स्टोर करना बेहद जरूरी होता है. यहां ड्रायफ्रूट्स को सही ढंग से स्टोर करने के 5 आसान और असरदार तरीके बताए गए हैं:
Also Read This: World Chocolate Day: अपने प्यार के लिए बनाएं कुछ खास, ट्राय करें ये टेस्टी और आसान चॉकलेट रेसिपीज

Monsoon Dry Fruits Storage Tips
1. एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें (Monsoon Dry Fruits Storage Tips)
ड्रायफ्रूट्स को हमेशा एयरटाइट डिब्बों में रखें. इससे नमी अंदर नहीं जाएगी और फफूंद या कीड़े लगने की संभावना बहुत कम हो जाएगी. कांच या स्टील के कंटेनर सबसे बेहतर माने जाते हैं.
2. रेफ्रिजरेटर या फ्रीजर का इस्तेमाल करें
मानसून में ड्रायफ्रूट्स को फ्रिज या डीप फ्रीजर में रखना एक अच्छा विकल्प है, खासकर बादाम, काजू, अखरोट और किशमिश जैसे ड्रायफ्रूट्स के लिए. इससे इनकी ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है.
Also Read This: बारिश में कपड़ों पर लग जाती है फंगस? इन तरीकों से रखें अपने कपड़े सुरक्षित
3. सिलिका जेल पैकेट का करें उपयोग (Monsoon Dry Fruits Storage Tips)
एयरटाइट डिब्बों में सिलिका जेल पैकेट (जो नमी सोख लेता है) डालने से ड्रायफ्रूट्स ज्यादा समय तक सुरक्षित रह सकते हैं. यह उपाय विशेष रूप से मानसून में काफी कारगर होता है.
4. धूप में सुखाकर रखें
अगर ड्रायफ्रूट्स में थोड़ी सी भी नमी महसूस हो, तो उन्हें कुछ घंटों के लिए छांव वाली तेज धूप में फैला दें. उसके बाद ही कंटेनर में भरें. इससे नमी पूरी तरह निकल जाएगी और फफूंद लगने का खतरा नहीं रहेगा.
Also Read This: बारिश के मौसम में सांस लेने में होती है दिक्कत? जानिए कारण और तुरंत बरतें सावधानी
5. कम मात्रा में खरीदें और जल्दी उपयोग करें (Monsoon Dry Fruits Storage Tips)
मानसून के दौरान ड्रायफ्रूट्स ज्यादा मात्रा में खरीदना सही नहीं होता. थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदें और समय रहते इस्तेमाल कर लें. इससे वे जल्दी खराब नहीं होंगे.
Also Read This: घर पर बनाएं स्वादिष्ट पिंडी छोले आलू टिक्की चाट, स्वाद में जबरदस्त और सेहतमंद भी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें