कौन है अंगूठी और नग बेचने वाला छांगुर बाबा, 100 करोड़ का मालिक...
यूपी का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा एक ऐसा नाम है जो कुछ साल पहले तक सड़कों पर अंगूठी और नग बेचता था.
उसे अब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है.
एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है.
छांगुर बाबा की इस करतूत की एटीएस ने विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ईडी को दी है. अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत जांच हो सकती है.
यह वही छांगुर बाबा है जिसे यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चालने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि कभी नग और अंगूठियां बेचने वाला छांगुर बाबा, महज 5-6 साल में आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां और कई फर्जी संस्थाओं का मालिक बन गया.
मधपुर गांव की कोठी उसके नेटवर्क का मुख्य अड्डा था. जहां से उसका पूरा नेटवर्क संचालित होता था
घर में पैदा हुई बेटी तो आपको मिलेंगे 27 लाख रुपए, जानिये कैसे…
Learn more