वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार के प्लास्टिक ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू होगा. मंदिर न्यास ने यह निर्णय दिसंबर 2024 में लिया था, जो अब प्रभाव में आने जा रहा है. फल, फूल और पूजन सामग्री में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक भी प्रतिबंध के दायरे में रहेगा.
सावन महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि भक्तों को इस नए नियम की पूरी जानकारी मिल सके और इसका सख्ती से पालन हो.
इसे भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, हल्के वाहनों पर भी लगेगी रोक, ये होगा वैकल्पिक मार्ग
जानकारी के मुताबिक अब श्रद्धालुओं को फल फूल पूजन सामग्री वाले प्लास्टिक के साथ भी मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लोगों को बताया जाएगा कि वो किसी भी प्रकार की प्लास्टिक के पात्र में दूध, जल, माला या अन्य तरह की पूजा सामग्री को नहीं अंदर नहीं ले जा सकते हैं. भक्तों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जाएगा.
मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लग चुकी है और अब सावन महीने के बाद मंदिर परिसर में किसी भी तरह के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक जाएगी. जिसके बाद मंदिर पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा और इससे पर्यावरण को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक