निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई एक परिवार की दो बहनों ने जहर खा लिया। इसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी नाबालिग बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
ठगों ने दोनों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया
जानकारी के मुताबिक जिले के बरघाट थाना अंतर्गत अंखिवाड़ा गांव में रहने वाली दो बहनें, युवती चितेश्वरी पारधी और एक नाबालिग किशोरी, ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गईं। परिजनों के अनुसार, ठगों ने दोनों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। बहनों ने इस झांसे में आकर बरघाट के कियोस्क संचालकों के माध्यम से ठगों को दो अलग-अलग किस्तों में कुल 45 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन जब लॉटरी की रकम नहीं मिली और ठगों ने लगातार धमकियां और प्रताड़ना शुरू की, तो दोनों बहनें डर और शर्मिंदगी के कारण गहरे तनाव में चली गईं। परिजनों को इस बात का पता न चले, इस डर से घबराई दोनों बहनों ने जहर खा लिया।
नाबालिग किशोरी की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चितेश्वरी पारधी की मौत हो गई। वहीं, नाबालिग किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने चितेश्वरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के इस मामले में ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें