धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ की पहुंच उपर तक निकली है. CJM के लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता देवी उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सेदार बताई जा रही है. वह पुणे में 16 करोड़ की जमीन में इसकी भी हिस्सेदारी है. जो कि मावल तहसील के ग्राम कुनेनामा है. जमीन एग्रीमेंट में संगीता देवी के नाम का उल्लेख है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पार्टनर डील में बलरामपुर के सीजेएम कोर्ट में तैनात क्लर्क राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता को प्रॉफिट का शेयर होल्डर बनाया था. छांगुर बाबा के खिलाफ आवाज उठाने वालों के लिए कोर्ट से केस दर्ज करने के नेटवर्क में राजेश उपाध्याय मददगार था. उसके बदले में बाबा ने उसकी पत्नी को पुणे की प्रॉपर्टी का शेयर होल्डर बना दिया था. इस गिरोह में कुल18 सदस्य शामिल हैं. जिसमें 14 की तलाश जारी है.

इसे भी पढे़ं : सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने सास को पीटा, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, वीडियो वायरल हुआ तब दर्ज हुई FIR

बता दें कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसके साथ ही महिला सहअभियुक्ता नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है. छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का गंभीर आरोप है. इतना ही नहीं इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

अलग-अलग जाति और धर्म की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को लाखों रुपये मिलते थे. जैसे ब्राह्मण, सरदार और क्षत्रिय लड़कियों को 15 से 16 लाख रुपये दिए जाते थे. पिछड़ी जाति की लड़कियों को 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये दिए जाते थे. छांगुर बाबा बलरामपुर के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है. एटीएस ने उसे ग्राम मधपुर से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : मोहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा, 11 हजार वोल्ट के तार से टकराया 40 फीट ऊंचा ताजिया, करंट से तीन झुलसे, एक युवक की मौत

गिरोह के लोग पहले लड़कियों से करीबी बढ़ाते थे, फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर इस्लाम धर्म कबूल कराते थे. इसके बाद युवती का नाम बदल दिया जाता था. गिरोह के सदस्यों ने 40 से ज्यादा बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है. 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लेन-देन 40 से ज्यादा बैंक खातों में हुआ है. इस मामले में महबूब जलालुद्दीन (छांगुर बाबा) के बेटे को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों फिलहाल लखनऊ जेल में बंद हैं.