सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। डीकेएस अस्पताल में हुए 50 के घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है. राजधानी पुलिस ने इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अग्रवाल की गिरफ्तारी से डॉ. पुनीत गुप्ता खेमे में हड़कंप मच गया है.
आरोप है कि इस पूरे मामले में पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल ने फर्जी तरीके बैंकिंग की प्रकिया पूरी कर डॉ. गुप्ता को करोड़ों रुपये उपलब्ध कराए थे. फर्जी दस्तावेजों के जरिए डॉ. गुप्ता को पीएनबी से लोन स्वीकृत हुआ था, जिसमें सुनील अग्रवाल ने मदद की थी.
एसएसपी आरिफ शेख ने सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा. उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी. क्योंकि इस फर्जीवाड़ा में उनकी भूमिका संदिग्ध रही है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. दस्तावेजों के जाँच के आधार पर सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है. मामले की गहराई से पड़ताल जारी है.