RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी मुहम्मद साकिब ने बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेलवे में हुए क्राईम में आई कमियों के संबंध में लिखा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष RP(UP) एक्ट में मामले कम दर्ज हुए है. उन्होंनें इसे बिलासपुर रेल मंडल के प्रदर्शन के प्ररफार्मेंस में कमी मानते हुए इसे सुधार लाने की बात कही है.

ये पत्र 4 जुलाई 2025 को लिखा गया है, जिसका पत्र क्रमांक 3335 है. इस पत्र को लेकर अलग-अलग इंस्पेक्टरों की अलग-अलग राय है. एक इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ थानों में इंस्पेक्टर क्राईम रिकार्ड को कम दिखाने के लिए RP(UP) दर्ज नहीं कर रहे है. लेकिन यदि ऐसा है तो उक्त थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ विभाग जांच कर चार्जशीट दे सकता है.
एक इंस्पेक्टर का कहना है कि वे करें तो क्या करें… यदि केस ज्यादा दर्ज होने लगे तो अधिकारी उन्हें ये कहकर नोटिस थमा देते है कि तुम्हारे थाने में ज्यादा क्राईम बढ़ गया है… ये कहते हुए उनके पैसे भी काट लिए जाते है.
अब क्राईम में कंट्रोल हो रहा है और रिपोर्ट कम दर्ज हो रही है तो अधिकारी ये पत्र लिख रहे है कि उनका परफार्मेंस खराब है. ज्यादातर इंस्पेक्टरों का कहना था कि ये बिलासपुर रेल मंडल की उपलब्धि है कि यहां अपराध कम हुए है. कुछ इंस्पेक्टर इसे सामान्य पत्र बता रहे है.
एक इंस्पेक्टर ने हंसी ठिठोली अंदाज में कहा कि यदि अधिकारियों को ज्यादा केस दर्ज करवाने हो तो वे बीट पर स्टॉफ के राउंड की ड्यूटी कम करवा दे, अपने आप ये जानकारी चोर को मिल जाएगी और रेलवे में चोरी बढ़ जाएगी… जिसके बाद इंस्पेक्टर ज्यादा केस दर्ज करेंगे और उनके परफार्मेंस में भी सुधार आ जाएगा.
बता दें कि ये वहीं डीआईजी साहब हैं जिन्होंने अपने बंगले में उगी लौकी को लेकर स्टॉफ को फटकार लगाई थी और इसके बाद यहां लौकी की गिनती आरपीएफ स्टॉफ कर अपनी ड्यूटी पूरी करते थे. नीचे पढ़े ये पूरी खबर