ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उसने यह मैच 336 रनों के बड़े अंतर से जीता. इस जीत की कहानी जो रूट के फ्लॉप शो के चलते लिखी गई है. टीम इंडिया ने रूट को दोनों पारियों में जल्दी आउट किया और मैच अपने पाले में ले गई.
ENG vs IND: 2 पारियों में सिर्फ 28 रन…और बन गया इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा विलेन…ये कहानी है उस बल्लेबाज की जिसे इंग्लैंड टेस्ट टीम की ‘दीवार’ कहा जाता है. ‘दीवार’ भी ऐसी, जिसे गिराना विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. ये दिग्गज जब तक क्रीज पर रहता है तो बॉलर्स की हालत खराब रहती है, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में वो बुरी तरह फ्लॉप हुआ. पहली पारी में 22 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन निकले. दोनों बार वो तेज गेंदबाजों के सामने फेल रहा.
पहली पारी में इंग्लैंड के इस दिग्गज को मोहम्मद सिराज ने LBW किया फिर दूसरी पारी में आकाशदीप ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा. ये वही खिलाड़ी था, जिसके विकेट ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और टीम इंडिया को हावी होने का मौका मिला. नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड दूसरा टेस्ट हार गई. वो भी 336 रनों के बड़े अंतर से. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये मैच विनर, जो दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा विलेन बन गया.
आखिर कौन है इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा विलेन
हम बात कर रहे हैं जो रूट की. वही रूट जिन्हें इंग्लैंड की रन मशीन कहा जाता है. एजबेस्टन टेस्ट में जब टीम को संभालने की बारी आई तो रूट फेल रहे. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स का भरोसा तोड़ दिया. पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन ठोके थे. जब इंग्लैंड पहली इनिंग में बैटिंग के लिए उतरी तो रूट पर सबकी नजर थी, क्योंकि इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट महज 25 रनों पर खो दिए थे. यहां से रूट ने कुछ वक्त क्रीज पर बिताया, लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें सिराज ने LBW कर दिया. रूट 46 बॉल पर सिर्फ 22 रन कर सके.
दूसरी पारी में भी तोड़ा दिल
दूसरी पारी में इंग्लैंड 180 रनों से पिछड़ गई और भारत ने उसे 608 रनों का टारगेट दिया. सभी को उम्मीद थी कि रूट दूसरी पारी में कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन वो सिर्फ 6 रनों पर आकाशदीप का शिकार बने. आकाशदीप ने उन्हें जबरदस्त बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह वो दोनों पारियों में फ्लॉप हुए और इंग्लैंड की हार के बड़े विलेन बने.
इस मामले में नंबर 1 हैं रूट
जो रूट उन बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर हैं, जिन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ये दिग्गज अब तक खेले गए 32 टेस्ट की 59 पारियों में 56.82 के औसत से 2955 रन बना चुका है. रूट ने 10 शतक और 12 फिफ्टी जमाई हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 2535 रन बनाए थे. रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 45 रन दूर हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में वो यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े तक कभी नहीं पहुंचा है.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
जो रूट भारत के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जब-जब ये दिग्गज मैदान पर उतरा तो उसने रनों की बारिश की. रूट ने भारत के खिलाफ अपने करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है, जिसके खिलाफ रूट के 2428 रन हैं.
इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी
दाएं हाथ के जो रूट इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. उनके नाम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 13115 रन दर्ज हैं. ये खिलाड़ी अब तक अपने करियर में 36 शतक और 66 अर्धशतक ठोक चुका है. रूट जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो वो किसी भी टीम के लिए एक दीवार की तरह होते हैं. रूट का विकेट इंग्लैंड की कमर तोड़ देता है. 2012 से अब तक रूट ने लगातार बढ़िया खेला है. वो 155 टेस्ट खेल चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H