सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: प्रेम जाल में फसाकर गाजियाबाद से नेपाल ले जाने के क्रम में मानव तस्करी रोधी इकाई, 47वीं वाहिनी SSB एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की संयुक्त कार्रवाई से 02 मानव तस्कर गिरफ्तार हुए है. मैत्री ब्रिज, रक्सौल के पास चेकिंग अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है.

2 नाबालिग लड़कियों को बचाया 

दरअसल, मानव तस्करी रोधी इकाई SSB द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गई है, जब उन्होंने रक्सौल में 2 नाबालिग लड़कियों को तस्करी से बचाया. दोनों लड़कियों को नेपाल ले जाया जा रहा था, जहां उनके साथ आगे क्या होने वाला था, यह तो नहीं पता, लेकिन समय रहते SSB की टीम ने उन्हें बचा लिया. 

आरोपियों ने शादी किया था वादा 

बताया जाता है कि दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र 15 और 16 साल है. उन्हें मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद शेख नामक 2 व्यक्तियों द्वारा बहला-फुसलाकर घर से भगाया गया था. दोनों आरोपियों ने लड़कियों से शादी करने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में उनके साथ शारीरिक शोषण किया गया होगा. 

दोनों तस्करों को किया गिरफ्तार 

मोहम्मद शेख पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. SSB की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़कियों को हरैया थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दे कि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए SSB और अन्य एजेंसियां निरंतर प्रयासरत हैं. मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. 

ये भी पढ़े- बिहार में ‘Voter id Card’ को लेकर छिड़ी जंग, इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा