कुंदन कुमार, पटना। बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप आज सोमवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि पीएमसीएच विवाद के बाद मनीष कश्यप ने बीते महीने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मनीष ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. हालांकि, एक साल के भीतर ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया.
चनपटिया सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
जन सुराज में शामिल होने के दौरान मनीष कश्यप काफी भावुक नजर आए और कहा कि, मेरे पास शब्द नहीं है, कुछ नहीं बोल पा रहा हूं. जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था.
‘बिहार को बदलना चाहता है मनीष’
प्रशांत किशोर ने पार्टी में मनीष कश्यप का स्वागत किया और इस मौके पर कहा कि, मनीष बिहार का वो लड़का है, जो इसे बदलना चाहता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को ‘बिहारी’ कहलाना अपमान न लगे. पीके ने कहा कि, मनीष किसी बड़े उद्योगपति का बेटा नहीं है, बल्कि उसने संघर्ष और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने जन सुराज में मनीष की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि वह बदलाव की आवाज हैं.
‘जन सुराज की सरकार बनाना जरूरी’
इस दौरान मनीष कश्यप ने भी अपने अनोखे अंदाज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हम भाजपा में 13 महीने थे, लेकिन बिहार की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. यहां लूट मची है. बिहार को सुरक्षित करने के लिए जन सुराज की सरकार बनाना जरूरी है.
मनीष ने आगे कहा कि, 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव है. प्रशांत किशोर को मौका दीजिए हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि आने वाले 5 साल बिहार के युवाओं, किसानों और आम लोगों के होंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में ‘Voter id Card’ को लेकर छिड़ी जंग, इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें