लक्षिका साहू, रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस ने आज ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे NSUI कार्यकर्ताओं से नाराज हुए. उद्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो खरगे ने मंच से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना.
उत्साहित NSUI कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उद्बोधन के दौरान भी खलल डाला, जिस पर महंत ने NSUI कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई. वहीं सभा के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने उठकर कार्यकर्ताओं को हिदायत दी. पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते रहे. पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी सीट छोड़कर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और उन्हें शांत रहने की समझाइश दी.


सभा में दिखी कांग्रेस की अंतर्कलह
प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के उद्देश्य से जिस किसान जवान संविधान सभा का आयोजन किया गया है उसी में कांग्रेस की अंतर्कलह नजर आई. राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के आगमन पर स्वागत के लिए विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से माइक छीनते नजर आए.

मंच पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए सभी वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि जोरदार नारे लगाए. इस दौरान मंच से सभा को पूर्व विधायक विकास उपाध्याय संबोधित कर रहे थे. इस बीच देवेंद्र यादव भी लोगों को संबोधित करने का इंतजार कर रहे थे. विकास उपाध्याय स्वागत में नारे लगाने लगे. साथ में देवेंद्र यादव दो में से एक माइक लेकर नारे लगाने लगे. खड़गे के आने के बाद माइक वापस लौटाते हुए भी नजर आए.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें