रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर राॅयल के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के होटल बेबीलॉन कैपिटल में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 3261 ड्रिस्ट्रिक के गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल (डिस्ट्रिक गवर्नर 2025-26) एवं रोटेरियन सुषमा नथॉनी (डिस्ट्रिक असिस्टेंट गवर्नर 2025- 26) ने रोटेरियन डॉ. नवीन बागरेचा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई. शपथ लेते हुए रोटेरियन डॉ. नवीन बागरेचा ने समाज के क्षेत्र में बेहतर काम करने का संकल्प लिया. रोटेरियन अमित खण्डेलवाल को भी सचिव पद की शपथ दिलाई गई.

रोटरी क्लब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 116 देशों मे 16 लाख सदस्यों की ख्याति प्राप्त संस्था है. 3261 डिस्ट्रिक्ट जिसमें ओडिशा, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में कुल 110 क्लब हैं, जिसमें सबसे बड़ी क्लब रोटरी क्लब ऑफ रायपुर-राॅयल है. इसमें 206 सदस्य हैं.
अब तक रोटरी क्लब रायपुर रॉयल साढ़े सोलह करोड़ की चैरिटी कर समाज को सेवा प्रदान कर चुका है.

बेघर हो चुके बुजुर्गों के लिए बनाया जाएगा वृद्धाश्रम

डॉ. नवीन बागरेचा ने शपथ ग्रहण करते हुए आने वाले सालों में अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के लिए निशुल्क ऑडिटोरियम की व्यवस्था की जाएगी. ब्लड बैंक की स्थापना किया जाएगा. जो बुजुर्ग बेघर हो चुके हैं उनके लिए वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा. 50000 लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग प्रदान कर लोगों को हार्ट अटैक से बचाकर जीवन प्रदान करने मे सहयोग प्रदान कर सकेंगे. कार्यक्रम में आए लगभग 300 रोटरी क्लब के मेंबर्स को CPR (जीवन रक्षक) ट्रेनिंग भी दी गई. जिसे लोगों ने खूब सराहा. यह जानकारी क्लब के रोटेरियन अंकित खेंडेलवाल ने दी.