पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में जंगल में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका के पति ने थाने के एक्सीडेंट की रिपोर्ट लिखवाई है। वहीं परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला सरई थाना निवास थाना क्षेत्र की है।
बड़ी खबरः प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार के नए नियमों को किया चैलेंज, अगली सुनवाई तक रोक
दरअसल, रविवार देर रात की यह पूरी घटना है। यहां कटरा जंगल में एक 23 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। मृतिका की पहचान 23 वर्षीय रिया जायसवाल के रूप में हुई है। वह अपने पति दिलीप जायसवाल के साथ बरका चौकी इलाके में रह रही थी।
जायसवाल ने बताया कि वह बुलेट से पत्नी को लेकर इंदौर से घर लौट रहा था। इस दौरान वे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। वहीं मृतिका के परिजनों का कहना है कि वह बेटी से शादी नहीं कर रहा था। उसे 3 महीने की जेल भी हुई थी।
जिसके बाद उसने शादी करने का वादा किया। इसके बाद जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। मृतिका का पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही बड़ा खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें