ENG vs IND: दूसरा टेस्ट हारने के बाद क्या बोले बेन स्टोक्स?
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को 336 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को अब 1-1 की बराबरी पर ला दिया है
एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में पांचों दिन के खेल में टीम इंडिया का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, जिसमें बात चाहे बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की
इस मुकाबले में 1000 से ज्यादा रन बने, तो वहीं कुल 36 विकेट भी गिरे
हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के खराब खेल से ज्यादा पिच को हार के लिए दोषी ठहराते हुए नजर आए
बेन स्टोक्स ने अपने बयान में कहा कि अगर हम जल्दी से कुछ विकेट ले पाते, तो चीजें थोड़ी अलग हो सकती थीं
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा यह विकेट काफी बदल गया, शायद ईमानदारी से कहूं तो यह विकेट भारत के लिए ज्यादा मुफीद था
Nipah Virus: केरल में लगातार फैल रहा है निपाह वायरस, जानें क्या हैं लक्षण…