Camel Tears Used In Antivenom Research: अब ऊंट सिर्फ रेगिस्तान का जहाज नहीं रहा, बल्कि नई रिसर्च का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इस रिसर्च के कारण राजस्थान के किसान ऊंट के आंसुओं के जरिए हर दिन हजारों की कमाई कर रहे हैं। दरअसल बीकानेर के नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (NRCC) ने ऊंट के आंसुओं में सांप के जहर (Snake venom) से लड़ने की क्षमता का पता लगाया है। रिसर्च के मुताबिक ऊंट के आंसू की एक बूंद से 26 सांपों के जहर का इलाज किया जा सकता है। लिहाजा इस प्रयोग से ऊंट पालकों की किस्मत भी चमक रही है, क्योंकि उनके ऊंट अब आमदनी का नया जरिया बनते जा रहे हैं।

‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

NRCC के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च में ऊंटों को खतरनाक सॉ-स्केल्ड वाइपर स्नेक का जहर दिया गया। इसके बाद ऊंटों के आंसुओं और ब्लड सैंपल्स लिए गए। इससे पता चला कि ऊंट में जहर की एंटीबॉडीज बन चुकी थीं। इसने सांप के जहर के असर को इफेक्टिवली रोक दिया।

‘मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, भोजपुरी स्टार निरहुआ ने राज-उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज

चौंकाने वाली बात ये है कि घोड़ों से बनने वाले सांप के एंटीवेनम की तुलना में इनसे एलर्जी का खतरा भी बहुत कम है। इसके अलावा ऊंटों ने एंटीबॉडीज निकालना सस्ता भी है। अब NRCC ऊंट पालने वाले किसानों को ऊंट के आंसू और ब्लड सैंपल देने के लिए बुला रहा है। इसके जरिए किसान प्रति ऊंट 5 से 10 हजार रुपए महीने की कमाई कर रहे हैं।

‘देश में बढ़ रही है गरीबी…,’ अपनी ही सरकार के दावों की नितिन गडकरी ने खोली पोल; बोले- कुछ लोगों के पास ही जमा हो रहा है पैसा

शोधकर्ताओं का कहना है कि ऊंट के आंसूओं में विशेष प्रकार के एंटीडोट होते हैं, जो सांप के जहर के खिलाफ बेहद प्रभावी होते हैं। ऐसे में ऊंट के आंसू से सांप के जहर के इलाज के लिए असरदार दवाएं बनाई जा सकती हैं। इस तरह की दवा भारत समेत उन देशों के लिए बड़ी राहत ला सकती है, जहां हर साल सांप के काटने से हजारों की संख्या में मौतें होती हैं।

बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से देश में हाहाकार: हिमाचल प्रदेश में 17 दिन में 19 बार ‘बादल फटा’, 82 की मौत, भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद, जानें अन्य राज्यों का हाल

लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन ने भी किया था रिसर्च

लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन के स्नैकबाइट रिसर्च सेंटर ने भी पाया था कि सांप के काटने की दवाई के लिए ऊंट का आंसू कारगर हो सकता है। इससे पहले दुबई की सेंट्रल वेटरनरी रिसर्च लेबोरेटरी के शोध में भी ऊंट के आंसूओं की अद्भुत क्षमताओं पर प्रकाश डाला गया था। इन क्षमताओं की वजह से ऊंट के आंसू की कीमत काफी ज्यादा होती है। ये कीमत अब और ज्यादा बढ़ सकती है।

‘हां, मैं पाकिस्तानी आर्मी का एजेंट…’, 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का कबूलनामा, पाकिस्तान, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे

सांप काटने से भारत में हर साल 58 हजार मौतें

भारत में हर साल सांप काटने की वजह से 58 हजार लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, करीब डेढ़ लाख लोग विकलांग हो जाते हैं। इनमें ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों में सामने आते हैं।

‘मैं नहीं सीखूंगा मराठी, क्‍या करना है बोल…,’ हिंदी-मराठी भाषा विवाद में कूदे दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर सुशील केडिया, राज ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m