सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी करते हुए खुले मंच से गाली देने लगे. कुलपति मोतिहारी के एक महिला महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति का पाठ पढ़ाने पहुंचे थे. जिस हॉल में कार्यक्रम आयोजित था, उसमें महाविद्यालय की छात्राएं और गणमान्य अतिथि भी बैठे थे.
विषय के चले गए विपरीत
इस बीच कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय लोगों को संबोधित करने के दौरान विषय के विपरीत चले गए और गाय पर चर्चा करने लगे. उसी दरम्यान कुलपति ने कहा कि हम पहले बाबा रामदेव का बड़ा सम्मान करते थे, क्योंकि उन्होंने घर-घर तक योग को पहुंचाया, लेकिन जब से वो व्यवसायी बन गए, तब से सम्मान करना छोड़ दिए
बाबा रामदेव को दी गाली
यही नहीं बल्कि बाबा ने तो एक दिन टीवी पर आकर बोला की हम 10 हजार साहीवाल गाय का डेयरी फॉर्म खोल खोलेंगे, तो हमें लगा की बाबा… पगला गया है क्या? इ ..ला? इतना साहीवाल गाय का डेयरी कैसे खोलेगा. कुलपति का यह अमर्यादित शब्द सुन कर हॉल में बैठे लोग चकित हो गए की आखिर शिक्षा विभाग के इतने बड़े पद पर बैठे कुलपति का भला खुले मंच से इस तरह का शब्द मुह से निकलना कितना गलत है.
ये भी पढ़े- Bihar News: मुहर्रम के मौके पर ताजिया मिलन के दौरान मची भगदड़, देखें वायरल वीडियो
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें