Bihar Voter Revision: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सियासी तापमान चरम पर है. विपक्ष ने इस मुद्दे को हथियार बनाते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. आरोप हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी मतदाता सूची में हेरफेर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बीजेपी और एनडीए सरकार पर हमला बोला है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव का पोस्ट

लालू यादव ने एक्स पर सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘दो गुजराती मिलकर 8 करोड़ बिहारियों के वोट का अधिकार छिनने का प्रयास कर रहे हैं. इन दो गुजरातियों को बिहार, संविधान और लोकतंत्र से सख़्त नफ़रत है. जागो और आवाज़ उठाओ! लोकतंत्र और संविधान बचाओ!’

तो काहे का लोकतंत्र और संविधान- तेजस्वी

वहीं, तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, ‘बिहार में वोटबंदी की गहरी साजिश. दलित-पिछड़ा-अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक के वोट काटने और फर्जी वोट जोड़ने का खेल शुरू. मोदी-नीतीश संविधान और लोकतंत्र को कुचलने तथा आपके मत का अधिकार छिनने के लिए संकल्पित होकर चुनाव आयोग के माध्यम से कार्य कर रहे है. ये लोग प्रत्यक्ष हार देखकर अब बौखला गए हैं. जब मतदाता का मत ही समाप्त कर देंगे तो काहे का लोकतंत्र और संविधान.’

ये भी पढ़ें- जन सुराज में शामिल हुए चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव