फिरोजपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशन में पंजाब में नशा के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। एक-एक कर नशा तस्करों को पकड़ कर हवालात की हवा खिलाई जा रही है। इस दौरान ही फिरोजपुर में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा मां व बेटे को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 1 किलो 815 ग्राम जप्त की गई है।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में की गई है। जप्ती के दौरान 1 किलो 815 ग्राम हैरोइन और 2 मोबाइल फोन के साथ मोटरसाइकिल पर आते हुए महिला सहित 2 नशा तस्करों को दबोच लिया।
एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह, डी.एस.पी. इन्वैस्टिगेशन, डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर के तथा सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देश अनुसार सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर को गश्त के दौरान यह गुप्त सूचना मिली थी कि बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र बगीचा सिंह और उसकी मां चरणजीत कौर उर्फ चननों बाई पत्नी बगीचा सिंह वासी गांव निहाले वाला हेरोइन की तस्करी करते हैं जो इस समय हेरोइन की बड़ी खेप लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। इस दौरान ही उन्हें पड़कर अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आ जाएगी की हीरोइन की इतनी बड़ी मात्रा उन्हें कहां से मिली थी और उन्होंने कहां-कहां इसकी सप्लाई की है।
- Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार में पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान शुरू, EVM में कैद होगा 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें

