फिरोजपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशन में पंजाब में नशा के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। एक-एक कर नशा तस्करों को पकड़ कर हवालात की हवा खिलाई जा रही है। इस दौरान ही फिरोजपुर में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा मां व बेटे को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 1 किलो 815 ग्राम जप्त की गई है।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में की गई है। जप्ती के दौरान 1 किलो 815 ग्राम हैरोइन और 2 मोबाइल फोन के साथ मोटरसाइकिल पर आते हुए महिला सहित 2 नशा तस्करों को दबोच लिया।
एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह, डी.एस.पी. इन्वैस्टिगेशन, डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर के तथा सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देश अनुसार सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर को गश्त के दौरान यह गुप्त सूचना मिली थी कि बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र बगीचा सिंह और उसकी मां चरणजीत कौर उर्फ चननों बाई पत्नी बगीचा सिंह वासी गांव निहाले वाला हेरोइन की तस्करी करते हैं जो इस समय हेरोइन की बड़ी खेप लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। इस दौरान ही उन्हें पड़कर अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आ जाएगी की हीरोइन की इतनी बड़ी मात्रा उन्हें कहां से मिली थी और उन्होंने कहां-कहां इसकी सप्लाई की है।
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड


