Bareilly Tazia Incident, बरेली. फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में मोहर्रम के मौके पर 25 फीट ऊंचा ताजिया निकाला जा रहा था. इस बीच ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. लापरवाही बरतने के आरोप में हलका इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि ये ताजिया यूपी सरकार के निर्देशों की अवहेलना कर निकाली जा रहा था. सरकार ने ताजियों की ऊंचाई 10 फीट निर्धारित की थी. जबकि ये ताजिया 25 फीट ऊंचा था. अधिकारियों ने भी इस आदेश को नजरअंदाज कर दिया. सरकार की सख्ती के बावजूद भी ताजियादारों ने चोरी-छुपे प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर करीब 25 फीट ऊंचा ताजिया तैयार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : मोहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा, 11 हजार वोल्ट के तार से टकराया 40 फीट ऊंचा ताजिया, करंट से तीन झुलसे, एक युवक की मौत

बता दें कि ऐसा ही हादसा अलीगढ़ में भी हुआ है. यहां रोरावर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर गोंडा रोड पर रविवार को ताजिया 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया. जिसमें तीन लोग झुलस गए. वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नीवरी मोड़ पर रहमानिया मस्जिद के पास 40 फीट ऊंचा ताजिया तार से टकरा गया. जिस वजह से उसमें करंट फैल गया.