पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल की हवा खा रही हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूचना का अधिकार (RTI) के तहत दायर की गई एक याचिका के जवाब में सामने आया है कि ज्योति राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी। ज्योति मल्होत्रा को 2024 से 2025 के बीच कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
दफ्तर में बैठकर छल्ला उड़ाना ‘बाबू साहब’ को पड़ा भारी : वीडियो देख भड़के CM, लिया बड़ा एक्शन
केरल पर्यटन विभाग ने किया था खर्चा
आरटीआई जवाब में यह भी बताया गया है कि ज्योति मल्होत्रा की यात्रा, ठहरने और कार्यक्रम के खर्च का पूरा भुगतान केरल पर्यटन विभाग ने किया था। ज्योति मल्होत्रा के अलावा कई अन्य डिजिटल क्रिएटर्स को भी इस अभियान के तहत आमंत्रित किया गया था। एक वीडियो में वह केरल की साड़ी पहने और कन्नूर में एक ‘थेय्यम’ प्रदर्शन में भाग लेती हुई दिखाई दे रही है।
केरल सरकार में टूरिज्म मिनिस्टर पीए मोहम्मद रियाज ने भी कंफर्म किया है कि ज्योति समेत कई ब्लॉगर्स को केरल बुलाया गया था, ताकि वे केरल के टूरिज्म को देश और दुनिया में फैला सकें। इनका खर्चा सरकार ने उठाया था।
बिहार के बाद बंगाल में उठी वोटर लिस्ट जांच की मांग, BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया ‘SIR’ का स्वागत, बोले- EC का अच्छा कदम
मिनिस्टर रियाज ने कहा-
हमने यूट्यूबर्स को अच्छी नीयत के साथ केरल में इनवाइट किया था। इस बारे में सभी जानते हैं। पहले भी ऐसा होता आया है। आपको क्या लगता है कि राज्य सरकार ज्योति को जासूसी के लिए इनवाइट किया और उसे संबंधित सारी मदद दी गई?
इधर, जासूसी मामले में ज्योति की सोमवार (7 जुलाई) को छठी बार कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद ज्योति को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से देश में हाहाकार: हिमाचल प्रदेश में 17 दिन में 19 बार ‘बादल फटा’, 82 की मौत, भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद, जानें अन्य राज्यों का हाल
महंगी हाउसबोट में रुकी थी ज्योति
जानकारी के मुताबिक, केरल में ज्योति मल्होत्रा ने कोच्चि, कन्नूर, कोझीकोड, अलपुझा, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम का दौरा किया था। इस दौरान उसने वीडियो बनाए और 31 जनवरी 2025 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए। इस दौरान ज्योति केरल के जांदरी रिवरस्केप्स हाउसबोट में ठहरी थी, जिसमें एक रात रुकने का किराया करीब 15 हजार रुपए प्रतिदिन है। हालांकि, यह खर्चा सरकार ने वहन किया था।
छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा : पुणे में बना रखी है करोड़ों की प्रॉपर्टी, CJM के लिपिक की पत्नी को भी बनाया शेयर होल्डर
भाजपा ने केरल सरकार को घेरा
ज्योति पर नए खुलासे को लेकर भाजपा ने केरल सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आरटीआई से पता चलता है कि पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा वामपंथी सरकार के निमंत्रण पर केरल आई थी और एक तरह से पर्यटन विभाग की सौजन्य से राज्य की मेहमान थी। पाक जासूसों का वामपंथियों ने रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया।”
पूनावाला ने कहा कि पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास केरल के सीएम विजयन के दामाद हैं। उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और उनके खिलाफ जांच की जानी चाहिए।
ज्योति और भारत विरोधी एजेंटों का फैला हुआ जाल
ज्योति उन 12 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक बड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। इस नेटवर्क पर आरोप है कि ये भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टारगेट करके खुफिया जानकारी जुटा रहा था। ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ भी जांच के दायरे में है।
मोबाइल से डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर
ज्योति के पास से बरामद मोबाइल से जांच एजेंसियों ने डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर कर लिया है। इसमें पाकिस्तान(Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पीआईओ (Pakistan Intelligence Operative) के साथ बातचीत के प्रमाण मिले हैं, साथ ही पाकिस्तानी अधिकारी ‘दानिश’ का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक समय कार्यरत था।
बता दें कि, दानिश की संदिग्ध हरकतों की वजह से भारत ने उसे इसी महीने वापस पकिस्तान भेज दिया था। दानिश के साथ ज्योति के करीबी सम्बन्ध होने की बात भी सामने आई थी। दानिश ही वो व्यक्ति था जिसके बहकावे में आकर ज्योति ने कथित तौर पर देश की अहम जानकारियां पाकिस्तान को दी थी।
एअर इंडिया की फ्लाइट का बदला रूट; रियाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट, अचानक जयपुर हुई डायवर्ट
पिछली पेशी में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गई थी ज्योति
बता दें कि, ज्योति की पिछली पेशी 23 जून को हुई थी। उसमें भी ज्योति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थी। उसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आज उसकी हिरासत पूरी हो गई है।
पुलिस के हाथ खाली
इसी बीच ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति की गिरफ्तारी के 52 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को ज्योति के खातों, मोबाइल और लैपटॉप के डाटा से कुछ नहीं मिला है। पुलिस केवल इस मामले में लकीर पीट रही है। वहीं, ज्योति की जांच अधिकारी निर्मला का कहना है कि अभी ज्योति केस की जांच की जा रही है और वह इस बारे में जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बता सकते।
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति से अलग-अलग पूछताछ की थी। ज्योति से पाकिस्तान के लिए जासूसी और पहलगाम मामले में टेरर कनेक्शन की भी जांच की गई। हालांकि, जांच में क्या निकला यह पुलिस की चार्जशीट में स्पष्ट होगा। पुलिस ज्योति का 9 दिन का रिमांड ले चुकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक