कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हाईकोर्ट परिसर में डॉ अंबेडकर प्रतिमा विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले BN RAO की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का बड़ा संकल्प लिया गया है। शांभवी पीठेश्वर स्वामी आनंदस्वरूप महाराज ने प्रतिमा स्थापना का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया है। IITTM सभागार में संविधान की व्याख्या एवं अवधारणा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था।
BN राव को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला
दरअसल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा और रक्षक मोर्चा सुनील पटेरिया ने संयुक रूप से इस व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल की माटी से उठी बीएन राव की आवाज आज भारतवर्ष के नागरिकों के दिल में बस चुकी है। BN राव को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। ऐसे में नई पीढ़ी उनको जान सके, इसके लिए विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ग्वालियर में स्थापित की जाएगी।
MP में 9 IAS अधिकारियों के तबादले पर जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, उठाए कई गंभीर सवाल
मूर्ति स्थापना के लिए जगह मांगी जाएगी
रक्षक मोर्चा के सुनील पटेरिया का कहना है कि कार्यक्रम में स्वामी आनंदस्वरूप महाराज ने हमारी मांग पर यह आश्वासन दिया है। अब प्रशासन से मूर्ति स्थापना के लिए जगह मांगी जाएगी। यदि जमीन नहीं देगा तो जनसंकल्प के साथ मूर्ति स्थापना के लिए जमीन खरीदी जाएगी। बता दें कि इन दिनों संविधान निर्माता के टाइटल को लेकर एक नया सियासी मुद्दा छिड़ गया है। हाइकोर्ट परिसर में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना मामले में राजनीति करने वाले संगठनों के आंदोलनों के बाद यह मुद्दा गरम है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें