Pune Mahatma Gandhi Statue News: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महात्मा गांधी की प्रतिमापर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे खंडित करने की कोशिश की. ये घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक ने हंगामा किया और वहां लगी महात्मा गांधी की एक मूर्ति को तोड़ने की कोशिश करने लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी भगवा वस्त्र पहने हुए नजर आ रहा है. आरोपी का नाम सूरज शुक्ला बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है.
केरल सरकार की मेहमान थी ‘जासूस’ ज्योति, सरकारी पैसो पर की फुल अय्याशी ; RTI में खुलासा
आरोपी के पास थी कुल्हाड़ी
आरोपी हंगामा करते हुए प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़ा. उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी थी. जिसकी मदद से उसने मूर्ति को नुतोड़ने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने तुरंत एक्शन लिया और किसी भी तरह का नुकसान करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया.
इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.
‘हम नहीं खरीदेंगे…’, पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन को दिया तगड़ा झटका, 5वीं पीढ़ी के J-35 फाइटर जेट को लेकर कही ये बात
आरोपी की मानसिक हालत सामान्य नहीं है- पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्ला ने अचानक प्रतिमा पर हमला किया, जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पीटीआई के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (जोन 2) मिलिंद मोहिते ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत सामान्य नहीं है. हालांकि, उसके पास से कुल्हाड़ी बरामद हुई है और वह जानबूझकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा था.”
दफ्तर में बैठकर छल्ला उड़ाना ‘बाबू साहब’ को पड़ा भारी : वीडियो देख भड़के CM, लिया बड़ा एक्शन
कांग्रेस ने की इस हमले की कड़ी निंदा
घटना के बाद शहर में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस की पुणे इकाई के अध्यक्ष अरविंद शिंदे ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आरोपी गांधी जी की प्रतिमा वाले चबूतरे पर चढ़ गया था और उसे क्षतिग्रस्त करने की कोशिश कर रहा था. शिंदे ने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रतिमा की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और इस निंदनीय कृत्य के खिलाफ आज (7 जुलाई) को प्रदर्शन करेंगे.
पुलिस ने सूरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी में है. इस घटना ने शहर में आक्रोश का माहौल बना दिया है, वहीं गांधी जी के अनुयायियों और सामाजिक संगठनों ने हमले की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक