अमेजन प्राइम वीडियो पर 13 दिन पहले ही यानी 24 जून को वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का चौथा सीजन रिलीज हुआ था. चौथे सीजन में मंजू देवी के प्रधानी का चुनाव हारने से दर्शकों को काफी निराश कर दिया था. इसे फैंस ने काफी प्यार दिया था. वहीं, अब मेकर्स ने ‘पंचायत 5’ (Panchayat 5) का ऐलान कर दिया है.

नए सीजन का पोस्टर जारी

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘पंचायत’ के पांचवे सीजन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. साथ ही नए सीजन का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. इस पोस्टर को देखने से लग रहा है कि अबकी बार कहानी में उप प्रधानी की जंग होने की पूरी संभावना है. पोस्टर में बिनोद कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- नमस्ते 5 फुलेरा वापस आने की तय्यारी शुरू कर लीजिए. पंचायत ऑन प्राइम, नया सीजन, जल्द आ रहा है. इस वेब सीरीज के ऐलान के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. नेटिजंस खुशी से झूम उठे हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

कब रिलीज होगी पंचायत 5?

बता दें कि ‘पंचायत 5’ (Panchayat 5) अगले साल 2026 में रिलीज होने वाला है. ये सीरीज भी अन्य सीरीज की तरह अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, निर्माताओं ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. इस वेब सीरीज के अब तक कुल 4 सीजन आ चुके हैं. दर्शकों ने सभी को काफी प्यार दिया है.