रायपुर। शादी ब्याह के सीजन में सोने की कीमतों में तेजी से उछाल जारी है. कारोबार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. सोना 70 रुपये के उछाल के साथ 33,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है. वैवाहिक जेवराती गहनों की मांग बढ़ने के कारण सोने में तेजी आई है.

छत्तीसगढ़ में आज सोने के भाव..

छत्तीसगढ़ सर्राफा में सोने का भाव 24 कैरट के लिए ₹ 33796.8 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरट के लिए ₹ 31600 प्रति 10 ग्राम है.

तो वहीं राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 70 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 33,330 और 33,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है. वहीं गिन्नी के भाव 26,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक ज्वैलर्स की ओर से हुई ताजा खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.कारोबारियों का कहना है कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है.