रमेश सिन्हा,पिथौरा। समस्याओं के समाधान के लिए डायल 112 की सेवा उपलब्ध है. जो लोगों की समस्याओं को तुरंत दूर करने का प्रयास करती है, लेकिन  इस सेवा का दुरूपयोग करने का एक मामला पिथौरा थाने में आया है.

बता दें कि डायल 112 में कॉल कर अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने नकेल कसना शुरू दिया है. डायल 112 कॉल पर अश्लील शब्दों के साथ गाली गलौच करने वाले एक युवक के खिलाफ पिथौरा थाने मे मामला दर्ज हुआ है.

आरोपी का नाम देवनाथ यादव बताया जा रहा है आरोपी युवक गांव राजा डेरा का रहने वाला है. फिलहाल युवक फरार है .आपातकालीन सेवा मे व्यवधान डाले जाने पर युवक के खिलाफ़ 186,294,507 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.महासमुन्द पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और अनुविभागीय अधिकारी कौशलेद्र पटेल के दिशा-निर्देश पर पिथौरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर लिया  है.

अनिल पालेशवर उपनिरीक्षक ने बताया कि…

आरोपी युवक फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है उसे जल्द पकड़ा जायेगा, डायल 112 आपातकालीन सेवा है ज़रूरतमंद को इसका फायदा मिलता है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.