Rajasthan News: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को खनन क्षेत्र की बेहतरीन उपलब्धियों का सम्मान किया गया। ‘स्टार रेटिंग ऑफ माइन्स’ के तहत 5 और 7 स्टार रेटिंग पाने वाली खदानों को सम्मानित करने के लिए भारतीय खान ब्यूरो द्वारा समारोह आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ कहा हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान देश का अग्रणी खनन केंद्र बने। हमारे यहां लोहे से लेकर सोने तक खनिज भरे पड़े हैं, उद्यमियों को चाहिए कि वे यहां निवेश करें, राज्य सरकार हर स्तर पर साथ खड़ी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आज राजस्थान में 57 प्रकार के धात्विक और अधात्विक खनिजों का खनन हो रहा है। इनका योगदान देश के कुल खनिज उत्पादन मूल्य में 12% है। प्रदेश ने प्रमुख खनिज ब्लॉकों की नीलामी में अब तक 100 से ज्यादा ब्लॉक आवंटित किए हैं, जो पूरे देश के 500 ब्लॉकों में से 20% से भी अधिक है। अप्रधान खनिज के 960 और क्वारी के 137 प्लॉटों की भी सफल नीलामी हो चुकी है।
खनन रेवेन्यू में रिकॉर्ड वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2023-24 में जहां माइनिंग रॉयल्टी से 7,460 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 9,228 करोड़ हो गया यानी 24% की छलांग। उन्होंने इसे रिकॉर्ड करार देते हुए कहा कि ये नतीजे पारदर्शिता, नियमबद्ध प्रक्रिया और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का नतीजा हैं। राज्य में अब तक तीन विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन पर लगाम लगाई जा चुकी है।
M-Sand और हरियाली मिशन पर फोकस
राज्य सरकार ने बजरी के विकल्प के रूप में M-Sand को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू की है। इस नीति के तहत M-Sand यूनिट लगाने वालों को सरकार मदद दे रही है।
इसके साथ ही पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले 5 सालों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें अब तक 7.5 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, और इस मानसून सीजन में 10 करोड़ और लगाए जाएंगे।
मोदी युग में देश ने पकड़ी रफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की रफ्तार तेज हुई है। गरीब कल्याण योजनाओं से लेकर आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे तक, हर क्षेत्र में निर्णायक काम हुआ है। राजस्थान अब निवेश के लिहाज से शिक्षा, पर्यटन और उद्योग समेत हर क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
खनन के साथ पर्यावरण और समाज का संतुलन जरूरी
भजनलाल शर्मा ने कहा कि खनन को सिर्फ रेवेन्यू का जरिया न मानें। अब वक्त है कि ऐसा मॉडल बनाया जाए, जो आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण और सामाजिक संतुलन का प्रतीक बने।
समीक्षा बैठक में खनन की संभावनाओं पर मंथन
सम्मान समारोह से पहले मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा हमारे पास संसाधन हैं, विजन है, अब जरूरत है उनके विवेकपूर्ण उपयोग की। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार भी मजबूत होगा।
दुर्लभ खनिजों पर खास नजर
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी को लेकर मोदी सरकार गंभीर है और इसके लिए दुर्लभ खनिजों का सुनियोजित खनन जरूरी है। राजस्थान इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है। रेड्डी ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और बताया कि हाल ही में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजस्थान को देश में पहला स्थान मिला है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?